टिहरी जनपद में ठंड से बचने के लिए पति पत्नी ने कमरे में अंगीठी जलाकर रख ली और दरवाजे बंद कर दोनों सो गए. इससे दोनों का दम घुट गया. दंपति एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, सुबह रिश्तेदारों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने के बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों पति पत्नी बिस्तर पर मृत मिले।
यह घटना गुरुवार रात भिलंगना क्षेत्र के द्वारी थपला गांव की बताई जा रही है। द्वारी थापला गांव की प्रशासक रिंकी देवी के अनुसार मदन मोहन सेमवाल(52) एवं उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) एक शादी में शामिल होने के लिए गांव आए थे करीबन आधी रात को ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे में अंगीठी जलाकर दरवाजे बंद कर लिए। उसके बाद सुबह कमरे में उनके मृत शरीर मिले जिस कारण परिजनों में कोहराम मच गया।
मृत्यु का कारण अंगीठी के धुएं से उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बताया जा रहा है। हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है और दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
Leave a Reply