यूथ फाउंडेशन की टीम ने किया लमगोंडी गांव में जनसंपर्क सीएम धामी की लाभार्थी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

मुख्यमंत्री : पुष्कर सिंह धामी द्वारा केदारनाथ विधानसभा के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए यूथ फाउंडेशन की टीम का जनसंपर्क अभियान जारी है। इस क्रम आज यूथ फाउंडेशन के सदस्य केदारघाटी के लमगोंडी (फेगू) गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं और घोषणाओं का प्रचार-प्रसार किया। अभियान के दौरान यूथ फाउंडेशन की टीम को ग्रामीणों का जबर्दस्त सहयोग मिला।जनसंपर्क अभियान के बाद लमगोंडी (फेगू) गांव एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में कर्नल अजय कोठियाल को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। बैठक का संचालन कैप्टन तेजपाल नेगी ने किया।इस दौरान कैप्टन तेजपाल नेगी ने कर्नल अजय कोठियाल का संदेश भी लोगों के बीच रखा। कोठियाल कर्नल कोठियाल ने अपने संदेश में केदारनाथ यात्रा को लेकर धामी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री धामी के पास केदारनाथ यात्रा को बेहतर बनाने के साथ ही समूची केदार घाटी के विकास को लेकर स्पष्ट विजन है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के पास केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर जो सोच है, उसके धरातल पर उतरने के दीर्घकालिक परिणाम बेहद लाभदायक होंगे।

गौरतलब है कि भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल की टीम इन दिनों केदार घाटी के गांव- गांव भ्रमण कर रही है। इस दौरान लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें धामी सरकार की उपलब्धियों से रूबरू करवाया जा रहा है।

अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में उतरे कर्नल कोठियाल खुद दो दर्जन से ज्यादा गावों में जाकर धामी सरकार की विभिन्न लाभार्थी योजनाओं की जानकारी से स्थानीय जनता को रूबरू करा चुके हैं।आज के कार्यक्रम में मीरा देवी, कविता देवी, उषा देवी, संतोषी देवी, निधि देवी, देवी, सुमित्रा देवी, कसीना देवी, सुमन देवी, शैली देवी,उषा देवी, सुदामा देवी, महेश फोगवाल, सतीश चंद्र तिवारी, कलम सिंह नेगी, मायाराम बैरवाण, अनिल कुमार, भरत सिंह आदि शामिल थे।यूथ फाउंडेशन की जनसंपर्क अभियान टीम में कैप्टन तेजपाल सिंह नेगी, सूबेदार विनोद बस्कण्डी, सूबेदार कुलदीप कुर्मांचली, आशीष राणा, दिव्यांशु बहुगुणा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *