अंकित हत्याकांडः पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत, पैसों से जुड़ा है मामला

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार 15 अप्रैल को हुई 15 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा दिया है. एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने पूरे मामले का खुलासा किया. हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि किशोर का पिता ही निकला. पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आखिर एक पिता ने क्यों अपने बच्चे की जान ली?बता दें कि, पंतनगर थाना क्षेत्र में सिडकुल के पास मैदान में 15 साल के बच्चे की लाश मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई थी. पुलिस मान कर चल रही थी कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके अलावा बच्चे के चेहरे पर भी चोट के निशान मिले थे. उसी एंगल से पुलिस ने अपनी जांच को भी आगे बढ़ाया. मृतक की शिनाख्त अंकित के रूप में हुई थी.पुलिस ने बताया कि इस मामले में बच्चे की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की कई टीमें 15 साल के अंकित की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थीं. पुलिस ने सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसके अलावा अन्य सबूत इकट्ठा कर उनकी भी गहराई से जांच की. सभी जांच के बाद पुलिस का शक अंकित के पिता पर गया.पुलिस ने शक के आधार अंकित के पिता देवदत्त गंगवार को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.

पहले तो देवदत्त गंगवार पुलिस को गुमराह करता रहा. वो कहता रहा कि वो सुबह अपने बेटे अंकित को स्कूल छोड़कर ड्यूटी चला गया था. पूछताछ में देवदत्त गंगवार ने पुलिस को बताया कि साढ़े दस बजे अंकित के फुफेरे भाई के फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया था कि अंकित का शव सिडकुल क्षेत्र में खाली मैदान में पड़ा है. इसके बाद ही वो भी घटनास्थल पर पहुंचा था.हालांकि, पुलिस ने जब सख्ती के साथ देवदत्त गंगवार से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. इसके बाद देवदत्त गंगवार ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया.देवदत्त गंगवार के घर में कई बार पैसों को लेकर झगड़ा होता है. अंकित कई बार घर से पैसे चुराता था. इस वजह से मारपीट भी होती थी. इसी वजह से घटना के दिन भी सुबह घर में मारपीट और झगड़ा हुआ था. तभी देवदत्त गंगवार ने अपने 15 साल के बेटे के हत्या करने की योजना बनाई. देवदत्त गंगवार स्कूल छोड़ने के बहाने अपने बेटे अंकित को घटनास्थल पर ले गया, जहां देवदत्त गंगवार ने 15 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *