खेलों के आयोजन से निखरती है प्रतिभाएं – नेगी


तल्ला नागपुर क्षेत्र के कुंडा दानकोट में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी

तला नागपुर क्षेत्र के कुंडा धनकोट गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ कराया इससे पूर्व क्रिकेट आयोजन समिति द्वारा श्री नेगी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर खिलाडियों व अस्थानीय जनता को संबोधित करते हुए श्री नेगी ने कहा कि क्रिकेट भारतीय इतिहास का सबसे पुराना व लोकप्रिय खेल है जो आज भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बराबर खेला जाता है उन्होंने कहा कि युवाओं का क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेल है और बचपन से ही बच्चे क्रिकेट खेलने में ढल जाते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के आयोजन से कई युवा सफलता की सीधी भी चढ़कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने युवाओं से अपील की खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभागी करें जिससे शारीरिक स्वच्छता भी बनी रहेगी श्री नेगी ने क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रहे आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मेवाल एवं सचिव पवन वर्तवाल को भी सफल टूर्नामेंट करवाने की बधाई देते हुए कहा समिति द्वारा पारदर्शी वह स्वच्छ खेलों का आयोजन सफल संचालन किया गया है जिसके चलते प्रतिभाशाली टीम में फाइनल में पहुंची है फाइनल की विजेता टीम तुंगेश्वर क्रिकेट क्लब कियूडी को ट्रॉफी प्रदान की गई साथी उपविजेता टीम कुंडा डाँकोट को भी ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार सौंप गए इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीप सिंह राणा ग्राम कुंडा दानकोट के नत्था सिंह मेवाल जीत सिंह मेवाल चरण सिंह मेवाल मोहनचंद बर्तवाल बृजमोहन रावत मोहन सिंह बर्तवाल योगंबर रावत योगेंद्र कुनियाल कुलदीप कुनियाल के अलावा सेकडों की संख्या मे लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *