चमोली गौचर: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के बिगुल बजते ही भाजपा और कांग्रेस ने कल देर शाम को अपनी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।। जिसके बाद जमीनी और संघर्षशील प्रत्याशियों को टिकट न मिलने से उनमें काफी रोष देखने को मिला। वही गोचर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी की थी, लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने वहां अन्य व्यक्ति को टिकट दे दिया, जिसके बाद पार्टी में बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं ,वही आज देर शाम सुनील पवार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मचना तय है ।
वही सुनील पवार ने कहा कांग्रेस पार्टी ने एक जमीनी कार्यकर्ता को तरहीज नही दी है।जिसने हमेशा पार्टी के लिए समर्पण दिया है।जल्द ही में अपने कार्यकर्ताओं के संग नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करूंगा और यह चुनाव जनता के द्वारा मुझे लड़वाया जा रहा है। जिससे हम मजबूती के साथ इस चुनाव को जीतेंगे।
Leave a Reply