इंडिया गठबंधन ने दिया कांग्रेस को समर्थन, भाकपा माले के इंद्रेश मैखुरी ने कहा कुशासन को हटाना है

अगस्त्यमुनि। कांग्रेस कार्यलय में इंडिया गठबंधन की एक महत्तवपूर्ण बैठक हुई जिसमें इंडिया गठबंधन के संयोजक और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शिसपाल सिंह बिष्ट ,सी पी आई (एम एल) के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी ,सी पी आई के वरिष्ठ नेता जय नारायण नौटियाल सी पी आई (एम एल) के राज्य काँन्सिल के सदस्य मनमोहन चमौली और सिविल सोसाईटी के प्रतिनिधी त्रिलोचन भट्ट मौजूद रहे । प्रेस वार्ता में सी पी आई एम एल के प्रदेश सचिव ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकस्टेंशन की सरकार चला रहे हैं। ज्यादातर नौकर शाह एकस्टेंशन पर हैं । चाहे वो मुख्य सचिव हों या फिर डीजीपी ।

उन्होने कहा कि उनके चहेतों कि लिस्ट में सबसे उपर महा भ्रष्टाचारियों के नाम हैं । उन्होने कहा कि हाल ही में यू पी सी एल में एक ऐसे अधिकारी को एकस्टेंशन दिया है जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं । उन्होने कहा समाज के हर वर्ग में पिछले सात सालों से घोर निराशा है । भाजपा सरकार में नौकरियों में खुली लूट हुई है । उन्होने कहा कि केदारनाथ की यात्रा को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है । जिससे यहाँ के लोगों की रोजी रोटी छिन गई है । उन्होने कहा कि सरकार के मंत्री गणेश जोशी की विजलेंस जांच हो रही है लेकिन धामी सरकार जांच की अनुमति नहीं दे रही है । उन्होने कहा की धामी सरकार दंगाईयों का साथ दे रही है ।

उत्तरकाशी में ऐसा ही देखने को मिल रहा है । सी पी आई के वरिष्ठ नेता जयनारायण नौटियाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने केदारनाथ की यात्रा डाईवर्ट कर किसी दूसरे क्षेत्र में भेज दिया है । उन्होने कहा कि केदारनाथ धाम कि स्थापना दिल्ली में किया जाना बेहद दुखद है । इससे केदार घाटी के लोगों की रोजी रोटी पर असर पडेगा । वहीं सिविल सोसाईटी के प्रतिनिधी त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में आने से पहले वो सोच रहे थे कि यहाँ कांग्रेस उतनी मजबूत स्थति में ना हो । लेकिन यहाँ आने के बाद उन्होने महसूस किया कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है । और कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत आगे बढ रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *