
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के निजी स्कूलों मे मनमानी फीस मे बढ़ोतरी व किताबों के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं जिसके चलते अभिभावकों को लगातार अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ रही हैं जिसके कारण उनका बजट गड़बड़ा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में इन तमाम प्रकार की समस्याओं के निपटारे के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है जिस पर अभिभावक शिकायत कर सकते हैं।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार कोशिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में निजी विद्यालयों की मनमानी करने पर शिकायतों के निपटारे के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 4275 जारी कर दिया है जिस पर अभिभावक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इस नंबर पर अभिभावक प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 9:30 से 5:30 बजे तक कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद निदेशालय स्तर से सक्षम अधिकारी इन शिकायतों का मूल्यांकन कर अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजेंगे। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने विभागीय वेबसाइट schooleducation .uk. gov.in का भी शुभारंभ किया है। अभिभावक वेबसाइट में हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस वेबसाइट में संवर्गों की नियमावली अशासकीय विनियम समेत अन्य सभी गतिविधियां समाहित है। वेबसाइट में संपर्कों की वरिष्ठता सूची को भी अपलोड किया गया है जिसकी जानकारी एक क्लिक में कोई भी व्यक्ति हासिल कर सकता है।
Leave a Reply